अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश के अवसर पर उच्च बिधालय शकूराबाद में किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार



योग दिवस के अवसर पर भाजयुमो जहानाबाद के जिला अध्यक्ष भी रहे शामिल।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश 21 जून 2024 के अवसर पर भाजयुमो जहानाबाद जिला इकाई के द्वारा शकुराबाद उच्च विद्यालय मैदान पर योगाभ्यास का आयोजन अतुल ओझा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि शेखर ने कहा कि योग आत्मा से परमात्मा के मिलन में सहायक होता है। यह स्वास्थ्य वर्धक क्रिया होने के साथ ही भारतीय जीवन शैली के उत्कृष्टता का परिचायक है।आज भौतिक जीवन के कारण बड़ी आबादी मानसिक अस्वस्थता का शिकार है उससे उबरने का एकमात्र जरिया योग है। इस अवसर पर राहुल कुमार, लव कुमार, मुनचुन शर्मा, रोहित कश्यप, आलोक कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने योगाभ्यास में सहभागिता किया।