उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारानअंतर्राष्ट्रीय नर्सिस दिवस के मौके पर हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Breaking news उत्तरप्रदेश



इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अजित राठी ने कहा कि एक अच्छी नर्स में मानवता, समर्पण, प्रेम और सौहार्द के गुण विधमान होते हैं।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शनिवार को विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई रामरति एजुकेशन काम्प्लेक्स के विनगिरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में काम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना, हिलेरी क्लिंटन नर्सिस स्कूल के प्रधानाचार्य सनीस वीएम, बिल क्लिंटन स्कूल के प्रधानाचार्य एसपी सिंह व स्टाफ ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। तदोपरांत छात्राओं ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि डाक्टर अजित राठी ने सभी छात्र छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिस दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम एक नर्स को सहनशील होना चाहिए क्योंकि कार्य के प्रति प्रेम और निष्ठा ही सफलता दिलाती है। कहा कि पारम्परिक स्वास्थ्य विकास के लिए आपसी सहयोग और मानवता जरूरी है। प्रेजिडेंट राजकमल सक्सैना ने संस्था में पहुंचे अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने फ्लोरेंस नाइटेंगल को भी याद किया। जिन्होंने लोगों को इस पेशे के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हिलेरी क्लिंटन स्कूल के एकेडमिक परीक्षाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्राफी प्रदान की गई। फाउंडेशन के संस्थापक विनोद गुप्ता, चैयरमेन आशुतोष दयाल शर्मा सहित पूर्व चैयरमेन बीके गोस्वामी, पीके अग्रवाल, आरपी अग्रवाल, विनोद शोबित, डीके गुप्ता, तनया शर्मा, राजीव जोशी, अलैक्स गुप्ता, जैयस गुप्ता ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान जैसन, अनु एस, पल्लवी, प्रीती, मीनाक्षी, प्रिया शैरोन, मेघा, ललिता, मृत्युंजय चौहान, गौरव आदि उपस्थित रहे।