उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारानपुलिस ने महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत चमनलाल दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।

Breaking news उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा महिला कांस्टेबल व अपने सहकर्मियों का साथ कन्या विद्यालय में पहुंचे जहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने महिला सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि वे अपने भीतर आत्मविश्वास पैदा करें जिससे वे किसी भी आपत्ति का साहस के साथ मुकाबला कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस के सहायता नम्बरों पर काल करके सहायता प्राप्त करें कहा कि काल करने के कुछ समय बाद ही पुलिस मौके पर पहुंचेगी। उन्होंने छात्राओं को टोल फ्री नंबर भी दिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या सारिका जैन ने कहा कि शिक्षित महिला दुनिया बदल सकती है। कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान अध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रही।