अपर जिला मैजिस्ट्रेट प्रशासन के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम के साथ गैंग लीडरो के घर नोटिस चस्पा कर जिला बदर की कार्यवाही कर ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी करायी।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के कुशल निर्देशन में अपराधो की रोकथाम हेतू अपराधियों पर बड़े स्तर पर जिला बदर की कार्यवाही चल रही है। थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस टीम उपनिरीक्षक जसबीर सिंह, देवेन्द्र सिंह व अन्य पुलिस दल के साथ माननीय अपर जिला मैजिस्ट्रेट प्रशासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करते हुए यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किए गए अभियुक्त आदित्य पुत्र प्रमोद तथा अभिषेक पुत्र प्रदीप दोनों ही निवासी ग्राम मुंडीखेडी थाना रामपुर मनिहारान के घर पहुंचकर पहले नोटिस चस्पा किया,उसके बाद ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कर सख्त हिदायत दी गई,कि यदि कोई भी व्यक्ति इन जिला बदर अपराधियो को पनाह देगा,तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।उसके बाद इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने सभी ग्राम वासियों को भी सख्त हिदायत दी,कि कोई भी सख्स जिलाबदर दोनो अभियुक्तो को पनाह ना दे,यदी कोई भी ग्रामवासी इन दोनों अभियुक्तो को शरण देते हुए पाया गया,तो होगी संगीन धाराओ में सख्त से सख्त कार्रवाई। इसके अलावा कस्बे के मौहल्ला पीपल तला निवासी अभियुक्त राकिब उर्फ सादा पुत्र सईद कुरैशी जो अपराधिक क्रिया कलापों, लूट, जानलेवा हमला करने, अवैध असलाह रखने के मामले में यूपी गुंडा एक्ट की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसके मकान पर नोटिस चस्पा कर छः माह के लिए जिला बदर किये जाने की ढोल बजवाकर मुनादी करायी।