मामला रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के प॑डौल पंचायत का।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी –जिले में लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी कार्य में लगे हुए हैं, तो वही दूसरी ओर पदाधिकारी की ब्यस्तता देख मनरेगा में रोजगार सेवक से लेकर , बिचौलियों द्वारा मनरेगा योजना में लुट की छुट मिल गया है।
इस बात को लेकर जदयू प्रखंड सहकारिता एवं किसान प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने उप विकास आयुक्त जहानाबाद को आवेदन देकर मनरेगा योजना में मची लुट को लेकर जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।
वही जदयू किसान प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि प॑डौल पंचायत में मनरेगा योजना में बिना कार्य कराए ही पैसा की निकासी धड़ल्ले से किया जा रहा है।यही नहीं एक ही कार्य को नाम बदलकर प्रतिवर्ष कार्य कराए जाने की बात कही।
चौंकाने वाली बात बताया है कि एक मई को मजदुर दिवस के अवसर पर मास्टर रौल को अपलोड कर दिया गया है, जबकि 1 मई को मजदुर दिवस के अवसर पर छुट्टी का दिन है।
इस सम्बंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से पुछा गया तो, उन्होंने कुछ बताने से इंकार कर दिया।
मामला जो कुछ भी हो लेकिन इतना तो तय है कि मनरेगा योजना लुट की योजना बन कर रह गया है। वैसे जांच के विषय है,जो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है।