जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के टाॅप 10 अपराधी को पकड़ने में पुलिस की मीली बड़ी सफलता।

Breaking news News क्राइम बिहार



कई थानों का सिरदर्द बना हुआ था भुलेटन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस काफी सतर्क एवं चौकन्ना है।
इसी कड़ी में जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के टाॅप 10 अपराधी जो काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसे टेहटा थाना की पुलिस ने बड़ी ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करने में सफल रहा।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टाॅप 10 अपराधी भुलेटन उर्फ गिरिजेश यादव ग्राम ठिकरौर थाना टेहटा जो काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर एन एच 83 टेहटा से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की भुलेटन किसी अपराधिक घटना को अ॑जाम देने के उद्देश्य से एन एच 83 से जा रहा है। सुचना के आधार पर तत्काल एक टीम गठित कर बड़े ही नाटकीय ढंग से एन एच 83 पर टेहटा के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। वही उन्होंने बताया कि इस अपराधी के बिरुध टेहटा थाना में क्रमशः 316/20,148/21, तथा 134/24 तीन मामला दर्ज है, तथा जहानाबाद नगर थाना में 448/23 तथा परसबिगहा थाना में 36/24 दर्ज़ है। वही उन्होंने बताया कि एस डी ओ पर फायरिंग तथा हाल के दिनों में रतनी फरीदपुर प्रखंड के प्रमुख के चुनाव में भी गोली फायर करने जैसा जघन्य मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि भुलेटन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी उपलब्धि है।इसके पास से एक मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।