रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला में अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में भीषण गर्मी के कारण पेयजल की समस्या के निराकरण को पी॰एच॰ई॰डी॰ विधुत विभाग एवम नल का जल से संबंधित संवेदकों के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई बैठक में जिले में पेयजल की समस्या के निदान के लिए वार्ड वार समीक्षा की गई एवं नल जल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की अद्यतन स्थिति का जायजा भी लिया गया अपर समाहर्त्ता महोदय ने बताया कि जिले में जहाँ भी चापाकल खराब पड़े है तथा उनकी मरम्मति की जा सकती है उन चापाकलों को यथाशीघ्र मरम्मति कराई जाय इसके लिए पी॰एच॰ई॰डी॰ के साथ-साथ पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी भी अपने स्तर से सर्वे करायें तथा पी॰एच॰ई॰डी॰ विभाग को जानकारी उपलब्ध करायें पेयजल की समस्या को लेकर नियंत्रण कक्ष भी संचालित की जा रही है कोई भी आम नागरिक पेयजल की समस्याओं के निदान के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06341- 299960 पर संपर्क स्थापित कर पेयजल की समस्या को बताकर समाधान करवा सकते है सभी प्रखंड कार्यालय में संवेदक एवं ऑपरेटर का नाम मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया ताकि सभी के समन्वय से तत्काल पेयजल की समस्या का निदान किया जाय। कार्यपालक अभियंता पी॰एच॰ई॰डी॰ को वैकल्पिक साधनों के द्वारा पेयजल आपूर्ति निर्वाध रुप से सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया उक्त कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा कार्यपालक अभियंताए पी॰एच॰ई॰डी॰ए सभी प्र्रखंड विकास पदाधिकारी जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं सभी संवेदक आदि उपस्थित थे।