चंपारण की खबर::समारोह में वर्ग एक से सात तक के छात्र -छात्राओं को किया गया सम्मानित

Breaking news बिहार

संग्रामपुर / उमेश कुमार।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय जालहा मेंछात्र छात्रा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करें इसके लिए तरह तरह के कार्यक्रम चला कर बच्चों के मनोबल बढ़ाने का कार्य करते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को वार्षिक मूल्यांकन 2024 के तहत एक से सात वर्गों के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधान शिक्षक भोली मंडल ने बताया कि इस समारोह के तहत एक से सात वर्ग में जो छात्र छात्रा अच्छे किए हैं साथ ही शिक्षा के प्रति उनमें आयी जागरूकता को देखते हुए मेडल कलम कॉपी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ताकि जिन बच्चों का रुझान शिक्षा के प्रति कम हैं वे इस कार्यक्रम में सम्मान पाने वाले बच्चों से प्रेरित होकर शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ावे। उन्होंने बताया कि अपने अपने वर्ग में प्रथम,द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड परियोजना प्रबंधक मोहम्मद आरिफ, प्रखंड साधनसेवी योगेंद्र महतो, सुशील कुमार,अंकित कुमार, विद्यालय के सहायक शिक्षक मनोज कुमार समेत सभी शिक्षक व कई अभिभावक मौजूद थे।