रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को कोतवाली इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा,चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान, शहर काजी अदिल फारूकी व नदीमुल हक़, ईदगाह कमेटी के हाजी ज़रीफ मलिक आदि के साथ ईदगाह पहुँचे और ईदगाह का क्षेत्रफल, नमाज़ियों की संभावित भीड़, ईदगाह के आस पास लगने वाली दुकानें,यातायात व्यवस्था तथा ईदगाह आने जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि ईदगाह कमेटी अपने वालंटियर्स लगा कर व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।अनावश्यक वाहनों की भीड़ न लगाएं।ख़ुशी ख़ुशी त्यौहार मनाएं और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या कोई किसी तरह की अफवाह फैलाए तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि ईद खुशियों का त्यौहार है। शहर क़ाज़ी अदील फारूकी ने कहा कि हमेशा की तरह ईद उल फितर का त्यौहार पुरअमन तरीक़े से मनाया जाएगा।
इस दौरान सभासद नदीम अहमद,आफ़ताब मलिक, ख़लील अहमद,क़ाज़ी अब्दुल हक़,अकरम राय, दिगम्बर सिंह, रोहित चौहान, पोपिन, अनिल कुमार, तारिक़ सिद्दीक़ी, डॉ ताहिर मलिक आदि मौजूद रहे।