रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ता विरोध जताते हुए तहसील में पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में इंस्पेक्टर अमित सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है उन्हें पकड़वा कर गौ आश्रय स्थल भिजवाया जाए, सरकारी राजबहे सलेमपुर अपर खंड पूर्वी यमुना नहर सिंचाई विभाग की खुदाई कराई जाए, सिंचाई विभाग पूर्वी यमुना नहर सहारनपुर की भूमि से अवैध कब्जे हटाए जाएं, किसानों को बिजली फ्री दी जाए, किसानों के गन्ने का संपूर्ण भुगतान तुरंत किया जाए, ऊर्जा निगम के कर्मचारियों द्वारा किसानों को बिना वजह तंग किया जा रहा है उन्हें ऐसा करने से रोका जाए, तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, ज्ञापन में अन्य समस्याओं के समाधान की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में ऋषिपाल राणा, चौधरी सरवर प्रधान जिला उपाध्यक्ष, शैलेंद्र सिंह, सुशील गुर्जर तहसील महासचिव, चौधरी योगेंद्र सिंह संगठन मंत्री ,सुरेंद्र कुमार, कृष्ण पाल, दिनेश कुमार,शेर सिंह,चौधरी राहुल पंवार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।