लखीमपुर खीरी-थाना क्षेत्र मितौली के गौ आश्रय केंद्र दतेली कला में गौशाला में लगे हुए कर्मचारियों से विवाद

उत्तरप्रदेश

लखीमपुर खीरी-थाना क्षेत्र मितौली के गौ आश्रय केंद्र दतेली कला में गौशाला में लगे हुए कर्मचारियों से विवाद के बाद इलाज के दौरान मौत हो जाने पर उचित कार्रवाई के लिए भारतीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश जी महाराज व भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कस्ता विकास सिंह भदौरिया मृतक माखन के घर पहुंच कर के परिवार दी सांत्वना। राष्ट्र प्रहरी पवनेश जी महराज संस्थापक, विकास सिंह,जगमोहन मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा दल जितेंद्र बाजपेई सनातन आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष,अरुण अवस्थी (पारस) प्रदेश प्रभारी गौ रक्षा दल,विपनेश अवस्थी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा,शिवांश अवस्थी प्रदेश महामंत्री सनातन आर्मी,रुपेश मिश्रा मीडिया प्रभारी सनातन आर्मी,अविचल मिश्रा सहित काफी संख्या में भारतीय हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौजूद है।