मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे शहीद ए आजम भगत सिंह जो साम्राज्यवाद एवं संप्रदायिकता के सख्त विरोधी थे तथा समाजवाद समाजवाद के कायल थे कायल थे जिन्होंने अपने जीवन काल में संघर्ष अमर रहे सोते रहा और इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया उक्त बातें भारत की जनवादी नौजवान सभा के द्वारा मोतिहारी चांदमारी स्थित जिला कार्यालय में आयोजित शहीद दिवस पर सेमिनार को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने कही। श्री मिश्रा ने देश के अंदर युवा वर्ग के शोषण ,चरम सीमा पर बढ़ते भरत भ्रष्टाचार एवं संप्रदायिकता के सवाल पर नौजवानों को एकता बद्ध होकर भगत सिंह के विचारों से प्रेरणा लेते हुए संघर्ष के जरिए देश को फासीवादियों से मुक्ति दिलाने की अपील की। उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की ।सेमिनार को संबोधित करते हुए संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार ने इलेक्टरल बॉन्ड का चर्चा करते हुए पूंजीवादी राजनीति पर जोरदार प्रहार किया तथा युवा वर्ग को अलगाववाद से अलग समाजवाद के रास्ता को सशक्त बनाने की अपील की। सेमिनार को संजय कुमार, राजेश राम राजेश राम, दिलीप कुमार शशि शर्मा,जमालुद्दीन अंसारी, रामायण दास,सुधांशु कुमार शेखर, संजीव कुमार त्रिवेदी, रूपेश राम ,अशोक कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष विकास कुमार विकी तथा संचालन जिला सचिव दीपक कुमार ने की। मौके पर फरीद अंसारी,धर्मेंद्र कुशवाहा,सोनू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। अंत में शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नारों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।