
शिवहर, प्रतिनिधि।
पराक्रम दिवस पर आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय विसाहीं के द्वारा जिला स्तरीय इंटर स्कूल क्वीज कम्पटीशन का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिला के (10 दस) सरकारी एवं प्राईवट विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं 10 विद्यालय में से प्रथम स्थान उक्रमित माध्यमिक विद्यालय मेसौढा के छात्र एवं छात्राओं ने प्राप्त किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार के उपस्थिति में जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेतु उ0. माध्यमिक विद्यालय में मेसौढा का चयन किया गया।
वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद के उक्रमित माध्यमिक विद्यालय मेसौढा के शिक्षक ओम राज छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य के कामनाएं करते हुए जीत का श्रेय बच्चों के आत्मविश्वास, टीम वर्क और लीडरशिप को दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी छात्र एवं छात्राओं को प्राइवेट या सरकारी स्कूल में पढ़ने से उसकी प्रतिभा तय नहीं होती।
बस टैलेंट हर किसी में होता है; बस उसे निखारने की ज़रूरत होती है तथा उसे सही दिशा दिखाने एवं निर्देश करने वाले की जरूरत होती है।
