
मोतिहारी ।
जिला प्रशासन के तत्त्वावधान में गणतंत्र दिवस समारोह – 2026 के अवसर पर होने वाले राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का चयन बुधवार को स्क्रीनिंग के माध्यम से कर लिया गया। शहर के महात्मा गाँधी प्रेक्षागृह में विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विधालय एवं संस्थाओ के प्रतिभागियो ने राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जहाॅ निर्णायक मंडल सदस्यों ने सभी विधाओं के प्रतिभागियों का चयन किया। स्क्रीनिंग मे छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति व पारंपरिक लोकशैली से जुड़े कई आकर्षक व मनोहारी कलात्मक प्रदर्शन किए।
निर्णायक मंडल सदस्यो में मुंशी सिंह काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ. अरुण कुमार, वरीय संस्कृतिकर्मी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, संजय पाण्डेय, गुलरेज शहजाद एवं अभय अनंत शामिल थे।
मौके समग्र शिक्षा के मीड़िया प्रभारी शकील अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।
बता दें कि आज राष्ट्रगान की चयनित टीमें गाॅधी मैदान, समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, जिला परिषद, गाॅधी संग्रहालय, नगर निगम कार्यालय आदि जगहों पर अपनी प्रस्तुति देंगी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयनित टीमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाम को महात्मा गाॅधी प्रेक्षागृह में अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगी।
