
*बिहार प्रभारी मनीष कुमार की रिपोर्ट*
छापेमारी के दौरान मे0 आकाश फर्टिलाईजर्स रेगनिया के गोदाम में 81 बैग यूरिया, मे0 जावेद खाद भंडार रेगनिया के गोदाम में 370 बैग यूरिया, पुरूषोत्तम यादव के मकान में 650 बैग यूरिया, अरविन्द के मकान में 80 बोरा यूरिया, मदन के मकान में 25 बोरा यूरिया एवं मे0 भवानी खाद भंडार के गोदाम में 600 बोरा यूरिया, 100 बोरा एस0एस0पी0 एवं 50 बोरा एम0ओ0पी0 को जप्त किया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह द्वारा उक्त जप्त उर्वरक को बीजबनी पूर्वी पैक्स एवं बनकटवा पैक्स को जिम्मेनामा पर दिया गया साथ ही श्री उर्वरक निरीक्षक -सह- कृषि समन्वयक श्री संजय कुमार को प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया।
प्राप्त निदेश के आलोक में कृषि समन्वयक -सह- उर्वरक निरीक्षक द्वारा जितना थाना में प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जा रही है।

जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह द्वारा बताया गया उर्वरक की कालाबाजारी एवं तस्करी को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार छापेमारी जारी रहेगी। उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर विभाग और जिला प्रशासन काफी सख्त है। किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक प्राप्त हो कि दिशा विभाग प्रतिबद्ध है।
छापेमारी के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्री राजू कुमार गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री राम कुमार पासवान, सहायक कमांडेंट श्री विजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार, जितना थाना प्रभारी श्री सुधीर कुमार एवं एसएसबी के कांस्टेबल के साथ थाना के सिपाही मौजूद थे।

