ननौता सहारनपुर उत्तर प्रदेश आज नानौता की ग्राम पंचायत भनेडा खेमचंद स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मेें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सप्त शक्ति संगम समारोह का आयोजन किया गया

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार


जिसका शुभारंभ सीमा जी (सरस्वती शिशु मंदिर अमबैटा) व श्रीमती गुरमीत जी (समाज सेविका) व श्रीमती राकेश जी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता सीमा जी ने मातृशक्ति के जागरण के उद्देश्य से मातृशक्ति की सात शक्तियों कीर्ति, श्री, वाक,स्मृति मेघा,धृति और क्षमा के बारे में अपने विचार रखे। अध्यक्ष पद से बोलते हुए श्रीमति गुरमीत जी ने कहा कि नारी के अनेक रूप है जैसे नारी कभी माँ, कभी बहन, कभी बहु, कभी बेटी तो कभी पत्नी, सभी रूपों में पूजनीय ही होती है। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए श्रीमती राकेश जी ने नारी के त्याग पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रकाश शर्मा जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नारी पहले से ही पूजनीय थी, है, और रहेगी कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक श्री कर्मवीर जी, अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह, खुशी रानी राज नंदनी, शिवानी, तनु, अलका राणा, रितुराज, श्यामवीर राणा, जगवीर फौजी, सुशील प्रधान, अनिरुद्ध राणा और गजराज राणा आदि रहें।