
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
क्षेत्र के गांव इस्लामनगर में ग्राम सभा कार्यालय में राजेश कुमार प्रधान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव में आवास योजना, पक्की सड़कों का निर्माण, नालों की सफाई और पेयजल आपूर्ति जैसे विकास कार्य किये जा रहे हैं। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। पूर्व प्रधान त्रिशुपाल आर्य ने वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन की प्रकिया के बारे में विस्तार से समझाया। बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर ममतेश देवी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुविधा के बारे में जानकारी दी। एनजीओ की बीना देवी ने अंग्रेजी व कम्प्यूटर सीखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान सहकारी समिति के चैयरमैन शिवकुमार सैनी, सचिव शुभम चौहान, राजेश प्रधान, अजमेर सैनी, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
