
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को देहरादून पहुंचकर उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उनके शीघ्र समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा। मुलाकात के दौरान सफाई कर्मचारी संघ के नेताओं ने कर्मचारियों के हितों, कार्यस्थल पर सुरक्षा, और उनके अधिकारों से जुड़ी समस्याओं से राज्य मंत्री को अवगत कराया। मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उचित स्तर पर समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सूरज वाल्मीकि भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष,विशाल बिरला,मनोज, चमन वाल्मीकि और शिवम वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे सूरज वाल्मीकि ने बताया कि यह मुलाकात सकारात्मक रही। राज्य मंत्री ने सफाई कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का भरोसा दिलाया।
