
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को गोचर महाविद्यालय में आयोजित खेल स्पर्धा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक देवेंद्र नीम ने विभिन्न खेल विधाओं,एथलेटिक्स,वॉलीबॉल,कबड्डी, कुश्ती और बैडमिंटन में प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेलों का भी बहुत महत्व है कहा कि खेलों से तन व मन तो स्वस्थ रहने के साथ साथ शारिरिक व मानसिक तनाव भ शांत होता है। खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और जीवन में अनुशासन भी उतपन्न होता है। उन्होंने कहा युवाओं में खेल के प्रति यह जुनून और ऊर्जा देखकर अत्यंत हर्ष हो रहा है। हमारी सरकार युवाओं को खेल के बेहतर अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान महाविद्यालय का परिसर ‘जय जवान-जय किसान’ और खिलाड़ियों के जयघोष से गूंज उठा। इस कार्यक्रम पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव चौधरी तेज सिंह, व शिक्षक योगेश चौधरी आदि सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

