
गरीब ,पिछड़े व वंचित ,लोगो के अलावा सीनियर सिटीजन का यहां होगा मुफ्त इलाज : डॉ रौशन मिश्रा
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
पूर्वी चंपारण जिले के गरीबों, वंचितों व सीनियर सिटीजन के लिए एक बड़ी खबर व खुशखबरी है। नारायणी मेडिकल सेंटर के प्रबंधक डॉ रौशन मिश्रा ने आज अपने दूसरे ब्रांच के शुभारंभ के मौके पर एक बड़ी घोषणा की है। कहा है कि उनके इस नए अस्पताल में जिले के गरीबो ,वंचितों व खासकर सीनियर सिटीजन यानी 60 वर्ष से ऊपर के लोगो का यहां इलाज मुफ्त में होगा। यानी उन्हें यहां बिना पैसे के डॉक्टर की मुफ्त सलाह तो मिलेगी ही साथ मे इस अस्पताल में उन्हें दवा व जांच में भी भारी सुबिधा मिलेगी। बताया कि इस अस्पताल को खोलने का एकमात्र उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ गरीबों की सेवा के लिए है।
दरअसल आज जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रौशन मिश्रा के नारायणी मेडिकल सेंटर के दूसरे ब्रांच का उद्घाटन शहर के छतौनी ढाका रोड मठिया में हुआ। जिसका उद्घाटन शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण ने किया। मौके पर मोतिहारी नगर निगम के उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद मौजूद थे। बताया कि आज से अस्पताल आम से लेकर खास सभी वर्गों के सेवा के लिए खुल गया है । इस अस्पताल की खासियत ये है कि इस असपगल मे सीनियर सिटीजन, गरीब व वंचित समाज के लोगो का मुफ्त में इलाज होगा साथ ही जांच व दवा के दामो में भी भारी छूट का लाभ मिलेगा यही नही यहां प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को मुफ्त जांच शिविर भी लगाया जाएगा जहां कई प्रकार के जांच की सुबिधा लोगो को मिलेगी।

