
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी -नई सरकार गठन होते ही पुलिस भी सतर्क हो गई है, तथा थाना क्षेत्र में शांति बनी रहे, इसके लिए भी काफी चौकन्ना है। वही अपराधियो के खिलाफ भी लगातार कारवाई जारी है।
इसी कड़ी में जिले के शकूराबाद थाना की पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी कर रही है। फलस्वरूप सफलता भी मिल रहा है।
वही प्रभारी अध्यक्ष सोहन कुमार ने बताया कि बीते बृहस्पति बार की रात्रि में की गई छापामारी में शकूराबाद बाजार से मारपीट के आरोपी मो इम्तायाज एवं मो आलताव को गिरफ्तार किया गया,वही ग्राम फौलादपुर से मारपीट के आरोपी राहुल कुमार एवं भरत पंडित तथा ग्राम रतनी से उत्पाद अधिनियम के मामले में फरार चल रहे सुधीर मांझी को गिरफ्तार किया गया। वही सभी पांचों अभियुक्तों को जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया है।
वही उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई जारी रहेगा।
