
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
सहारनपुर के नानौता क्षेत्र के गांव फतेहपुर मे एसआईआर के फार्मो भरने के लिए बीएलओ ने ग्रामीणो से फार्म भरने की अपील की। भाजपा कार्यकर्ता सतीश राणा ने कहा कि एसआईआर को लेकर जागरूक रहे ओर सही फार्म भरकर बीएलओ को जमा कराये। फार्म 2003 की वोटर सूची के अनुसार भरे और कोई त्रुटि न छोडे।
शुक्रवार को नानौता के गांव फतेहपुर मे बीएलओ ने गांव मे ग्रामीणो को एसआईआर फॉर्मो की जानकारी दी ओर ग्रामीणो को एसआईआर के प्रति जागरूक किया। ग्रामीण अपने एसआईआर फॉर्म भरवाने के प्रति जागरूक नजर आये। समाजसेवी मुकेश धनगर ने प्राथमिक विद्यालय मे पहुचकर बीएलओ की सहायता से ग्रामीणो के एसआईआर के फार्म भरवाये। मुकेश धनगर ने बताया कि बीएलओ गांव मे घर-घर जाकर लोगो के फार्म भरने की कोशिश कर रहे है फिर भी ग्रामीणो के फार्म अधूरी जानकारी के कारण पूर्ण नही हो पा रही है।
