अंग्रेजी शराब की दूकान का शटर उखाड़ दो लाख की चोरी

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार



सहारनपुर के नानौता ग्राम लंढौरा में नानौता व गंगोह रोड स्तिथ सडक किनारे अंग्रेजी शराब की दूकान का शटर उखाड़ कर शराब व नगदी चोरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सेल्समैन ने बताया है कि बीती रात अंग्रेजी शराब की दूकान से शटर उखाड़ कर शराब व नगदी चोरी की गई है। सुबाह होने पर सेल्समैन द्वारा दूकान खोलते समय घटना का पता लगा जिसकी सूचना ठेकेदार व पुलिस को दी, मिली जानकारी के अनुसार चोरी में लगभग दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है। चोरी की सुचना थाना नानौता को दी गई जिस बाबत थाना नानौता पुलिस मौके पर जाँच के लिए घटना स्थल पर पहुंची,ठेकेदार द्वारा चोरी की रिपोर्ट दी गई है,वहीँ इस घटना को संदिग्ध नजरो से भी देखा जा रहा है, क्योंकि अंग्रेजी शराब की दूकान पर लगे सीसीटीवी केमरे का रिकार्डिंग भी चालू नही था, वहीँ अन्य सेल्समैन ने बताया इस दूकान पर दो सेल्समैन किरण पाल व यशपाल रहते है,रात्रि में दूकान में कोई नही रहता, सुबह होने पर घटना की जानकारी मिली।