नानौता/सहारनपुर/उप्र/सहारनपुर निवासी को जापान हिंदी भूषण सम्मान मिला: 68 वर्षीय ‘साइकिल मैन’ हिंदी प्रचार के लिए सम्मानित, ग्रामीणो ने जताया हर्ष।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



नानौता से रिपोर्टर पंकज कुमार

सहारनपुर के नानौता थाना क्षेत्र स्थित भनेड़ा खेमचंद गांव निवासी सोमपाल सिंह पुंडीर को ‘जापान हिंदी भूषण सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें ‘हिंदी की गूंज’ नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा नई दिल्ली में आयोजित पांचवें वार्षिकोत्सव में प्रदान किया गया। पुंडीर को हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है।

68 वर्षीय सोमपाल सिंह पुंडीर, जिन्हें नानौता क्षेत्र में ‘साइकिल मैन’ के नाम से जाना जाता है, सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने अपनी साइकिल यात्राओं के माध्यम से देश भर में हिंदी भाषा का प्रचार किया है और साहित्य के क्षेत्र में भी योगदान दिया है। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित सम्मान पहले भी मिल चुके हैं।