रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने क्रोध से होने वाले नकारात्मक परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे में हाइवे पर स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में नकुड सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के.सगीता दीदी,बी.के. एकता दीदी व सूरत(गुजरात) से बी.के. नवीन भाई, माउंट आबू से बी.के. सतीश भाई तथा ग्राम एवं नगर के ईश्वरीय परिवार के भाई-बहने सेवाकेंद्र पर पहुंचे।
कार्यक्रम में सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. संतोष दीदी ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बी.के.नवीन भाई ने सभी को क्रोध करने से क्या क्या नकारात्मक परिणाम हो जाते हैं उसके विषय में विस्तार से समझाया व संकल्प कराया की जीवन में कभी क्रोध नहीं करना चाहिए। नकुड सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. संगीता दीदी ने राजयोग का महत्व तथा सकारात्मक विचारों से ही जीवन में सुख शांति संभव विषय पर विस्तार से समझाया। बी.के एकता दीदी ने शिव बाबा का सुंदर गीत सुनाया तथा सभी को परमात्मा अनूभूति कराई। कार्यक्रम की अंत में सभी ने सेवाकेंद्र के बाहर पौधारोपण किया। इस दौरान बी.के.सुशील भाई, जितेन्द्र भाई, बीके कविता दीदी, बेबी दीदी, सपना दीदी, राजेंद्र मुखिया, योगराज सिंह, जयपाल सिंह, रविन्द्र चौधरी, विरेन्द्र चौधरी, राजकुमार, सुरेश चौधरी, अनूप सिंह, जगपाल सिंह,सुनिता, कमलेश, सेठपाल चैयरमैन, बबिता, सुमन,आदि भाई बहन मौजूद रहे।