शौच करने गया 60 वर्षीय वृद्ध की फल्गु नदी में डुबने से हुई मौत, परिजनों में मचा चित्कार।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले में आज मंगलवार को फल्गु नदी में पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के फलस्वरूप एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गया।
बताया जाता है कि जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम साहोबिगहा पुराना टोला निवासी कौशलेंद्र यादव आज मंगलवार को करीब 12/01 बजे शौच करने फल्गु नदी के पास गया था, कि शौच के उपरांत फल्गु नदी में गया तो, अचानक पैर फिसल गया, फलस्वरूप गहरे नदी में डुबने लगा। डुबते देख पास में ही मवेशी चरा रहे लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाया,तो कुछ लोग आएं, और डुब रहे कौशलेंद्र को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और, कौशलेंद्र की मौत हो गई थी।


वही ज्योंहि घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो, परिजनों में चित्कार मच गया।
वही मृतक के भतीजा विद्यानंद ने बताया कि मेरे चाचा शौच के लिए आए थे,जिनका मौत पैर फिसलने के फलस्वरूप गहरे पानी में चले जाने के कारण हो गया।
वही घटना की सुचना प्राप्त होते ही घोषी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।