
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
छतौनी पुलिस ने लूट की घटना की साजिश कर रहे तीन बदमाशों को प्राइवेट बस स्टैंड से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सबनी गांव के मक्कू डोम उर्फ अरुण डोम, राहुल कुमार व मोहम्मद इम्तेयाज है। तीनो बस स्टैंड में छिनतई करने के लिए जुटे थे। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों से हथियार के बल पर लूटपाट करने के लिए जुटे थे। सूचना मिलते ही सदर-1 एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ पहूंचे। पुलिस को देखते ही तीन युवक भागने लगे। जिन्हें पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राहुल के कमर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस मिला। राहुल और मक्कू डोम का आपराधिक इतिहास भी है। उनलोगों ने बताया कि उनपर रामनगर में केस दर्ज है। वही बताया कि तीनों कई जिलों में हथियार के बल पर छिनतई का काम करते है। एफआईआर दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।