
मोतिहारी , राजन द्विवेदी।
विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर सेल्सफोर्स बाल रक्षा भारत (सेव द चिल्ड्रेन) के सहयोग से मोतिहारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैया एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदाहा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और समुदाय में स्वच्छता, स्वास्थ्य सुरक्षा और बीमारियों की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के दौरान बाल रक्षा भारत के हामिद रज़ा और सत्य प्रकाश ने बच्चों को हाथ धोने के सभी सात चरणों का एक-एक कर व्यावहारिक प्रदर्शन (डेमो) कराया। बताया कि नियमित रूप से सही तरीके से हाथ धोने से डायरिया, हैजा, टाइफाइड और सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों से बचाव संभव है।
उन्होंने कहा कि “स्वच्छ हाथ स्वस्थ जीवन की पहली शर्त हैं। बच्चों को यह आदत बचपन से डालनी चाहिए। ताकि वे स्वयं स्वस्थ रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नंद बिहारी चौधरी, जफीर अहमद, विनय कुमार, चंदा कुमारी, जूही कुमारी, कृति कुमारी सहित ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य सिकंदर सहनी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक शामिल हुए।
बच्चों में अंजली कुमारी, श्वेता कुमारी, गोल्डी, शिवानी, ममता, नंदनी, रौशनी कुमारी, आफरीन खातून, सपना, सबैया खातून, गुलशन कुमार, पवन, पिंटू, समीर, अजीत और अंशु कुमारी सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने हाथ धुलाई प्रदर्शन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।