
- कहा कि सही लोग, सही सोच व सामूहिक प्रयास से बदलेगा बिहार
शिवहर ।
जन सुराज पार्टी के शिवहर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नीरज कुमार सिंह ने अपने आवास पर आज प्रेस वार्ता की। कहा कि जन सुराज पार्टी का सही सोच, सही लोग, सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देने को लेकर हमारा नामांकन 17 अक्टूबर को होगा। उन्होंने कहा है कि शिक्षा, बेरोजगार, पलायन रोकने को लेकर हम और हमारी पार्टी काम करेंगी। उन्होंने कहा है कि हमारा नामांकन 17 अक्टूबर को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष होगा। जन सुराज प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि शिवहर के जनता के सहयोग से हम शिवहर के चतुर्दिक विकास करेंगे। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट करें। शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। हम निरंतर 10 वर्षों से जन कल्याण का कार्य कर रहे हैं। शिवहर का विकास नहीं हो पा रहा है। इसलिए हम जान स्वराज के साथ जुड़े हैं। पार्टी ने हमपर भरोसा किया है हम भी पार्टी के भरोसे के साथ उतारूंगा। जीत के बाद हम शिवहर में एक कार्यालय बनाऊंगा जहां दर्जनों टोल फ्री नंबर रखेंगे कोई भी समस्या हो उसका समाधान 24 घंटे में होगा। सबसे नीचे पायदान के लोग आएंगे उनकी समस्या तुरंत सुलझाया जाएगा। शिवहर जिला वासियों से अपील है कि हमारा नामांकन 17 अक्टूबर को हमारे ग्राम मथुरापुर से पैदल यात्रा शिवहर अनुमंडल कार्यालय तक होगा सभी लोग आमंत्रित हैं।