
- हेल्प डेस्क के माध्यम से योजनाओं तक पहुंच होगी आसान: सिविल सर्जन
स्टेट हेड, राजन द्विवेदी
मुजफ्फरपुर ।
सोमवार को सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर के सभागार में सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फाइलेरिया मुक्त अभियान अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जिले में फाइलेरिया मुक्त अभियान में रोगी हितधारक मंच के द्वारा चलाये जा रहें कार्यों की जानकारी जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार के द्वारा दी गई। वहीं उन्होंने नाईट ब्लड सर्वें की सफलता हेतु लोगों को जागरूक करने की अपील की। सिफार संस्था के केंद्रीय प्रतिनिधि आनंद मोटिश एवं राज्य कार्यक्रम समन्वयक श्यामजी मिश्रा के द्वारा रोगी हित धारक मंच के सदस्यों को प्रशिक्षण के दौरान जिले में बनाए जाने वाले हेल्प डेस्क की कार्ययोजना की जानकारी दी गईं की, कैसे ऑनलाइन कार्य की जाएगी जिसका लाभ समुदाय को मिलें।
सिविल सर्जन ने रोगी हितधारक मंच के सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि नाइट ब्लड सर्वे में अपलोगो का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। नाइट ब्लड सर्वे से फाइलेरिया का प्रसार दर पता चलता है जिससे एमडीए के दौरान सहूलियत होती है। साथ ही उन्होंने पीएसपी सदस्यों से कहा कि अपने क्षेत्र के हाथी पांव मरीजों को स्वास्थ्य संस्थान से जोड़ने में भी सहायता करें।
डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य है सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने में पुल का कार्य करना है। चाहे वह सरकार की कोई भी योजना हो। जैसे, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा के अलावे अन्य कल्याणकारी संबंधी योजनाएं शामिल है। रोगी हितधारक के सदस्य हेल्प डेस्क के साथ इन योजनाओं का स्वयं लाभ उठाकर पहले उसकी प्रक्रिया को समझेंगे। ताकि अन्य लाभार्थी को लाभ दिलाने में सहूलियत होगी।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, डीएस डॉ बीएस झा, डीएमओ डॉ सुधीर कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, भीडीसीओ राकेश कुमार, राजीव कुमार, रौशन कुमार सहित
मीनापुर एवं बोचहाँ से रोगी हित धारक मंच की सदस्य उपस्थित थी।