
- 20 तक नामांकन पत्र होगा दाखिल, 11 नवंबर को होगा मतदान
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज द्वितीय चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूर्वी चंपारण जिला में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान कही। डीएम श्री जोरवाल ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण में 11 नवंबर को मतदान होंगी। जिसके लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिसकी अंतिम तिथि आगामी 20 नवंबर को होंगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए प्रत्यासियों के साथ अंदर कुल 5 लोग ही जा सकते हैं। वही कैंपस में तीन गाड़ी की ही अनुमति दी गई हैंl वही नामांकन के अंतिम तिथि तक नए मतदाताओं के नाम को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही चार ऑब्जॉबर मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए गए हैं। किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर संबंधित प्रत्याशी एवं आम जनता जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 3438078 मतदाता हैं, जिसमे 1832919 पुरुष, 1605095 महिला एवं 64 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि इसबार 18 से 19 वर्ष तक के 69237 नए मतदाता शामिल हुए हैं,जिसमे पुरुष 41231,महिला 28005 एवं थर्ड जेंडर वोटर्स हैंl जबकि 110 से 119 वर्ष के बीच तीन मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि लाउडस्पीकर बजाने के लिए भी समय सीमा निर्धारित की गई हैं, जिसमे सुबह 6 से लेकर रात्रि 10 बजे तक ही लाउड स्पीकर का उपयोग संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर बजाना प्रतिबंधित हैं।

- 170 लोगों को किया जिलाबदर : एसपी
इस अवसर पर पर मौजूद एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विधि व्यवस्था बेहतर करने के लिए अनुमंडल स्तर पर विभिन्न संगठन के बलों की तैनाती की गई हैं। जिले में 39 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहाँ प्रत्येक जगह एक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को तैनात किए गए हैं । उन्होंने बताया कि जिले के हरपुर थाना अंतर्गत नेपाली करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कोई परेशानी या आपराधिक घटना न हो इसके लिए सीआरपीफ को तैनात किया गया है। वही महत्व पूर्ण चौक चौराहों पर बलों की तैनाती की गई हैं। इसके साथ ही 170 लोगों को जिलाबदर किया गया है।