
रजौली
प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पार बाध स्थित एक निजी विद्यालय मिशन सक्सेस पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निर्देशक,प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस दौरान झंडे में रहे केसरिया रंग नीचे और हरा रंग ऊपर था।झंडे पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डालने लगे।इसकी सूचना बजरंगदल के प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा को भी मिली।जब वे विद्यालय जाकर वहां के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों से उल्टा झंडा के बारे में पूछे,तो शिक्षकों ने कहा कि हवा के कारण झंडा उलटने की बात कहने लगे।इस दौरान विवाद बढ़ा तो शिक्षकों ने अपनी गलती मानी और तुरंत ही उल्टे झंडे को सीधा किया।आसपास के ग्रामीण कहने लगे कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों द्वारा इस प्रकार की गलती हो जाने के बाद भी गलती को स्वीकार नहीं करते हैं,तो ऐसे विद्यालयों में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना करना बेईमानी होगी।