
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -साइबर ठगों द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपना कर बैंक खाते या ए टी एम से अवैध रूप से रुपए निकालने की बात सामने आती रहती है।
इसी कड़ी में मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के ग्राम हाजिसराय निवासी प्रेम कुमार के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से बीते 9 अगस्त को करीब 7 बजे शाम में 50 हजार रुपए की निकासी साइबर ठगों द्वारा की जाने की मामला प्रकाश में आया है।

पिड़ित प्रेम कुमार ने बताया कि बीते 9 अगस्त की शाम 7 बजकर 10 मीनट पर मेरे मोबाइल में 50 हजार रुपए निकासी का मेसेज आया,तो मैं भौंचक्का हो गया,। मैंने तत्काल 1930 पर याचिका दायर किया।तो मुझे जानकारी मिली की राशी निकालने वाले व्यक्ति का नाम इस्लाम है,जिसका मोबाइल न 7042329349 है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में साइबर थाना जहानाबाद में लिखित आवेदन देकर साइबर ठग के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वही उन्होंने बताया कि साइबर ठग का फोटो भी आया है, जो लिखित आवेदन के साथ संलग्न किया हूं।
वही पुलिस ने मामला को गम्भीरता से लेते हुए कारवाई करने की बात कही है।