
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के जाने-माने समाजसेवी आभाष कुमार ने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय खाद्य प्र संस्करण उद्योग मंत्री माननीय चिराग पासवान जी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की
यह भेंट केवल एक औपचारिक मुलाक़ात न होकर एक विजनरी संवाद का अवसर बनी, जहाँ युवा शक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व, और बिहार के समावेशी विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर विमर्श हुआ बैठक के दौरान आभाष कुमार ने ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता, सामाजिक नवाचार, और राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से युवा नेतृत्व, सामुदायिक भागीदारी और सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से बिहार जैसे राज्य में ठोस बदलाव लाया जा सकता है। इस चर्चा के केंद्र में था “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” — मंत्री महोदय का वह विज़न जो राज्य के गौरव, युवाओं की क्षमता और भविष्य की दिशा तय करने में सहायक है। आभाष कुमार ने इस विज़न की सराहना करते हुए कहा कि यह सोच न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि हज़ारों युवाओं के लिए एक स्पष्ट लक्ष्य भी तय करती है। चिराग पासवान जी ने आभाष कुमार की अब तक की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।

बैठक के उपरांत आभाष कुमार ने कहा:
“मंत्री महोदय से मिलना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात रही। उन्होंने जिस सरलता और गंभीरता से मेरी बातों को सुना, वह प्रमाण है कि देश का नेतृत्व युवाओं की बातों को न केवल सुनता है, बल्कि उन्हें दिशा भी देता है। मैं आगे भी बिहार और देश की सेवा में अपने योगदान को और सशक्त बनाऊँगा।” यह भेंट यह भी दर्शाती है कि आज के युवा न केवल जागरूक हैं, बल्कि नीति निर्माण, सामाजिक सुधार और सांस्कृतिक नेतृत्व की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।