चंपारण की खबर::बिहार में समाजवाद के प्रखर नेता थे ठाकुर रमापति सिंह : राधामोहन सिंह

Breaking news News बिहार
  • मोतिहारी कोर्ट के प्रवेश द्वार पर ठाकुर रमापति सिंह स्मृति द्वार एवं न्याय मार्ग का किया लोकार्पण

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने आज मोतिहारी कोर्ट के प्रवेश द्वार पर ठाकुर रमापति सिंह स्मृति द्वार एवं न्याय मार्ग का लोकार्पण किया। बताया कि ठाकुर रमापति सिंह मोतिहारी विधज्ञ संघ के अध्यक्ष, विधायक, बिहार सरकार में मंत्री एवं मोतिहारी के सांसद भी रहे। साथ ही एक प्रभावी समाजवादी नेता थे। चंद्रशेखर जी, राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर के प्रमुख सहयोगी भी थे। बिहार की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर के बाद बिहार में रामानंद तिवारी जी, सभापति सिंह एवं ठाकुर रमापति सिंह समाजवाद के प्रमुख नेता थे। इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शेष नारायण कुंवर, महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी, पूर्व महासचिव नरेंद्र देव, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र मिश्रा, उप महापौर लालबाबू प्रसाद, राजीव शंकर वर्मा संयोजक विधि प्रकोष्ठ, उनके पौत्र मनीष प्रताप सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह कचहरी चौक स्थित आनंदधाम दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज पासवान के अलावे बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।