कांटी अंचल क्षेत्र के दादर स्थित बूढ़ी गंडक नदी में 3 डूबे, दो बाल – बाल बचे, डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत

Breaking news News बिहार

उमेश सहनी राज्य व्यूरो बिहार

कांटी अंचल क्षेत्र के दादर स्तिथ अर्धनिर्मित पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित बूढ़ी गंडक नदी में 3 लोग डूब गए जिसमें दो लोग को काफी अथक प्रयासों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राम बहादुर साह उम्र लगभग 70 वर्ष ग्राम कोल्हुआ पैगंबरपुर वार्ड नंबर 4 , कांटी अंचल क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रामबहादुर साह के बचाने में अथक प्रयास उनका बेटा विजय साह व उनके पोता आर्यन ने किया एवं इनका सहयोग सोहन साह पिता हनुमान साह ने भी कि काफी प्रयास! वहीं, मृतक की शव को स्थानीय लोगों ने ही बूढ़ी गंडक नदी से बाहर निकाला इसके बाद मृतक के परिजनों में काफी चीख – पुकार मच गया। वही, स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं।