मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जिले के जितना थानाक्षेत्र में हुए सीएसपी संचालक से लूट कांड का सफल उदभेदन किया है। इस क्रम में एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं लूटी गई सामानों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर जितना थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूट कांड के सफल उद्भेदन के लिए सिकरहना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने अनुसंधान के क्रम में आज कांड का उद्भेदन करते हुए दो अपराधी को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं लूटी गए सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में से सुधीर कुमार ने छौड़ादानों थानान्तर्गत गिट्टी बालू व्यवसायी से लूटकांड में अपनी सलिप्तता स्वीकार की है। इस संदर्भ में जितना थाना अग्रतर कार्रवाई कर रही है। बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में लखौरा थाना क्षेत्र के पवन कुमार, छौड़दानों थाना क्षेत्र के निवासी
सुधीर कुमार उर्फ सुनील कुमार के नाम शामिल हैं। इनके अपराधिक इतिहास में
सुधीर कुमार उर्फ सुनील कुमार पर छौड़ादानों थाने में कांड सं0-122/20 (मद्यनिषेध कांड) एवं छौड़ादानों थाना कांड सं0-228/24 (लूट कांड) दर्ज है। छापमारी टीम का नेतृत्व सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार कर रहे थे। पुलिस टीम में
छौड़ादानों इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, जितना थानाध्यक्ष अमित
छौड़ादानों थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, मोतिहारी तकनीकी शाखा के दारोगा मनीष कुमार,
परि० दारोगा विकास आनन्द,
हनुमंत कुमार एवं सशस्त्र बल, जितना थाना के शामिल थे।