सहारनपुर/उप्र/थाना देवबंद के तल्हेडी गांव में एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के लोगों पर

Breaking news News बिहार




धार्मिक स्थल होली की भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है। जिसमें देवबंद उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराई,लेकिन ग्रामीण पैमाइश से संतुष्ट नहीं हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।



आपको बता दें कि गाँव तल्हेडी बुजुर्ग निवासी सुनील त्यागी और अन्य लोगों ने गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों पर धार्मिक स्थल होली भूमि अधिग्रहण का आरोप लगाते हुए देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा को पैमाइश कराने के लिए लिखित शिकायत पत्र सौंपा था। जिसे संज्ञान में लेकर देवबंद उप जिलाअधिकारी द्वारा इस भूमि की पैमाइश राजस्व विभाग द्वारा कराई गई थी। लेकिन ग्रामीण उस पैमाइश से सन्तुष्ट नहीं हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराकर उक्त भूमि से कब्जा हटवाने की मांग की और पोर्टल से मिली प्रतिलिपि को संज्ञान में लेकर बृहस्पतिवार को एसडीएम अंकुर वर्मा, तहसीलदार पुष्पांकर,कानूनगो प्रवेश त्यागी और लेखपाल प्रदीप शर्मा के साथ गांव तल्हेड़ी बुजुर्ग में पहुंचे और होली भूमि की पैमाइश दोबारा कराई गई। लेकिन जांच के पश्चात उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बताया कि पैमाइश के अनुसार धार्मिक स्थल होली की भूमि पर कोई कब्जा नहीं है वह पूरी भूमि पाई गई है। जबकि ग्रामीणों ने लेखपाल प्रदीप शर्मा पर दूसरे पक्ष के साथ मिलकर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल के द्वारा धार्मिक स्थल होली की पैमाइश कई बार की जा चुकी है लेकिन हर बार अलग- अलग तरह से पैमाइश कराकर हमें गुमराह किया जा रहा है और यह हमारी आस्था का विषय है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर धार्मिक स्थल भूमि कब्जा मुक्त कराई जानी चाहिए। इस दौरान शिकायतकर्ता सुनील त्यागी, विपिन त्यागी ,ग्राम प्रधान सचिन सैनी ,प्रदीप सैनी ,मास्टर अजय, विक्रम सिंह, अनिल त्यागी, हेमंत त्यागी ,अनुज चौधरी ,सतीश कुमार और विनय कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।