
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जहानाबाद -रतनी -शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुरहारा निवासी रवि कुमार की पत्नी बेबी कुमारी ने अपने पति के लापता होने के फलस्वरूप थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराई है।
बेबी कुमारी ने बताई कि मेरे पति रवि कुमार बीते 3 अगस्त को पटना ज़िले के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम नरौली में एक परिजन की निधन के खबर सुनकर गए थे, तथा बीते 5 अगस्त को ग्राम नरौली से अपने घर जहानाबाद -जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुरहारा आ रहे थे। उन्होंने बताई कि बीते 5 अगस्त को शाम करीब 7-8 बजे उनके मोबाइल से सम्पर्क भी हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया था कि मैं सुरही के पास पहुंचने वाला हूं,कुछ ही देर में घर आ जाऊंगा। लेकिन एक घंटा बितने के उपरांत भी जब घर नही पहुंचे, तो पुनः उनके मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया। परंतु मोबाइल रिंग बजने पर कोई जबाब नहीं मिल सका। जिसके फलस्वरूप खोजबीन करना प्रारंभ कर दी, लेकिन कही पता नहीं चल सका। वही उन्होंने बताई कि हालांकि रात में कई बार बात करने का प्रयास किया, रिंग होता रहा, परंतु मोबाइल नही उठा सके,और सुबह से मोबाइल बंद बता रहा है। उन्होंने बताई कि सभी परिजनों में खोजबीन किया, लेकिन नहीं मिलने के उपरांत थाना में लिखित आवेदन देकर खोजबीन करने का गुहार लगाई हूं।
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला के लिखित आवेदन पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दिया गया है। तथा सभी थानों को भी सुचित कर दिया गया है।