बहुचर्चित गांधी घाट महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Breaking news News बिहार

तुरकौलिया पू०च०। प्रखंड क्षेत्र के बहुचर्चित गांधी घाट महावीरी झंडा का आयोजन आगामी रक्षाबंधन के अवसर पर किया जाएगा। इस निर्धारित कार्यक्रम को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति का बैठक किया गया। उक्त बैठक दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी संतोष कुमार के अध्यक्षता में हुई। इस दौरान वरीय प्रसाशनिक अधिकारी एसडीएम श्रुति भारती एव एसडीपीओ दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि सहित समाजिक कार्यकर्ताओं को बताया कि विगत दिनों पहले मुहर्रम का जूलूस जिस तरह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांति पूर्ण तरीके से निकाला था।

उसी तरह इस बहुचर्चित महावीरी झंडा के जूलूस को हम सभी लोग शांतिमय ढंग से निकाल वाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। जूलूस में सिर्फ लाठी डंडा एवं महावीर जी के झंडा के साथ शामिल होना है। भला, फरसा, गडासा, तलवार सहित धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर बिलकुल पाबंदी है। जिन लोगों के द्वारा नियम का पालन नहीं करने एवं हुड़दंग करने पर शख्ती के साथ कानुनी कारवाई किया जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, उप प्रमुख अशोक यादव, स्थानीय मुखिया रामजन्म पासवान, मुखिया विनोद सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष विजय सिंह, सरपंच मनोज कुमार कनौजिया, विनोद सहनी, हरि सहनी,वरीय जदयू नेता बदरी पासवान, पैक्स अध्यक्ष दिपक कुमार आदि शामिल थे।