
रजौली
थाना क्षेत्र के फ़रका बुजुर्ग पंचायत के गागन खुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए।इस दौरान उत्पन्न विवाद में जमकर मारपीट हुई।पीड़ित स्व. लटन यादव के पुत्र रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि बीते 3 अगस्त की शाम लगभग 7:30 बजे घर पर गांव के ही स्व. बालेश्वर यादव के पुत्र लव कुमार उर्फ कारू यादव,लालू कुमार,चंदन कुमार उर्फ अमन,स्व. बालेश्वर यादव की पत्नी मगिया देवी,स्व. प्रसादी यादव के पुत्र सुखदेव यादव एवं स्व. बासुदेव यादव के पुत्र शंकर यादव आए और जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे।जिसका विरोध किए जाने पर लव कुमार,लालू कुमार,चंदन कुमार एवं मंटू कुमार अपने कमर से पिस्टल निकालकर जान मारने की नियत से फायरिंग किया।इस दौरान हमसभी किसी तरह छुपकर जान बचाए।पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों में कुछ लोगों का अपराधिक इतिहास भी है।साथ ही कहा कि घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।वहीं दूसरे पक्ष से घायल मगिया देवी ने भी रविन्द्र यादव,चंदेश्वर यादव,इंद्रदेव कुमार,अशोक यादव,मनोज यादव एवं रामचंद्र यादव के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उत्पन्न झगड़े में दोनों पक्षों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है एवं प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं पुलिस बलों के सहयोग से एक नमाजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार युवक की पहचान गागन खुर्द गांव निवासी स्व. बालेश्वर यादव के पुत्र चंदन कुमार उर्फ अमन यादव के रूप में हुई है।गिरफ्तार युवक को मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।