
रजौली
थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग गांव में दो पक्षों के बीच उत्पन्न झगड़े में एक महादलित युवक का रास्ता रोककर दबंगों ने जमकर मारपीट किया।साथ ही पास में रहे 45000 रुपए नगद एवं मोबाइल को छीन लिया एवं पास रहे बाइक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।पीड़िता फरका बुजुर्ग गांव निवासी मोहन राजवंशी की पत्नी कालो देवी ने बताई कि हमारे गांव में बीते 10 दिनों पूर्व दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी,जिसको लेकर थाना कांड संख्या 408/25 व 409/25 में दोनों ओर से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।इसके बावजूद दूसरे पक्ष के सत्येंद्र यादव,पवन कुमार,सन्नी यादव,विजय यादव,बब्लू यादव,गोरेलाल यादव,सुजीत कुमार,संतु यादव उर्फ संतोष कुमार यादव एवं पिंटू यादव द्वारा बाजार से देर शाम को बाइक संख्या बीआर 27एस3224 पर सवार होकर लौट रहे मेरे पति मोहन राजवंशी एवं चचेरा देवर विजय राजवंशी का रास्ता रोककर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे।इस दौरान देवर विजय राजवंशी अपनी जान बचाकर भाग गया,किंतु मेरे पति को उक्त लोगों ने सिर छोड़कर शरीर के अन्य हिस्सों में जमकर पिटाई कर दी।हल्ला हंगामा सुनने पर जब मैं अपने पति को बचाने गई,तो उक्त लोगों ने मेरे साथ भी अश्लील हरकत करते हुए मारपीट करने लगे।इस दौरान मेरे पति के पैकेट में रहे 45000 रुपए नगदी एवं एक मोबाइल को छीन लिया।हमलोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे,किंतु उक्त लोगों ने टांगी से बाइक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।पीड़िता ने बताई कि घटना की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है।इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर जानकारी मिली है।इससे पूर्व भी दोनों पक्षों द्वारा मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।