जहानाबाद जिले के 39 वे स्थापना दिवस के पूर्व स॑ध्या पर भाव -र॑गोली एवं द्वीप प्रज्वलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के 39वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज गांधी मैदान में एक भव्य भाव-रंगोली बनाई गई, जिसमें पूरे जहानाबाद जिले का नक्शा उकेरा गया। इस रंगोली में विश्वास, समर्पण और विकास के रंगों से जिले की पहचान को खूबसूरती से दर्शाया गया।

कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन कर जिले के गौरव, एकता एवं उज्ज्वल भविष्य का संकल्प लिया गया। दीपों की पंक्तियों से सजा गांधी मैदान एक प्रेरणादायक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री विनय कुमार सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती चांदनी कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीओ, आईसीडीएस, सहित अनेक पदाधिकारीगण, आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने दीप प्रज्वलित कर जिला सृजन दिवस की भूमिका बांधते हुए एकजुटता और प्रगति के प्रतीक इस सांझ को यादगार बना दिया।

यह आयोजन न सिर्फ जिले की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जहानाबाद विकास, सहभागिता और समर्पण की भावना से निरंतर आगे बढ़ रहा है।