सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस टीम ने कस्बे में हुई चार चोरियों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



पुलिसिया दावे के मुताबिक पकडे गये अभियुक्तों से हजारों की नकदी,सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किये गए है।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गौरतलब है कि विगत अप्रैल 2024 को नीरज गुप्ता निवासी मोहल्ला कायस्थान के यहां हुई चोरी में एक लाख की नगदी 4 सोने की अंगूठी दो सोने की झुमकी एक जोड़ी टॉप्स व चांदी के सिक्के चोरी होने की तहरीर दी गई थी। वहीं मई 2024 को नवाब पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला पीपल तला के यहां हुई चोरी में एक सोने की नोज पिन चांदी की पायल,चुकटी तीस हजार की नगदी वही 7 जुलाई 24 को शोएब पुत्र बबलू निवासी मौहल्ला मनिहारान द्वारा दो जोड़ी कुंडल सोने, कुछ नगदी, नाक की लौंग एक अंगूठी दो जोड़ी पायल वही 19 जुलाई 24 को सलीम पुत्र जमील मौहल्ला सराय ने सद्दाम पुत्र वजीर मौहल्ला पीपल तला को नामजद करते हुए चोरी की घटना को दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में की जा रही चैकिंग के दौरान परवेज पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी मौहल्ला पीर बनी व इमरान पुत्र वजीर मौहल्ला पीपल तला को प्लैटिना बाइक 11 डब्लू 7289 के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों ने हजारों की नगदी कुछ सोने चांदी के जेवरात चांदी के सिक्के अंगूठी आदि बरामद कराते हुए नशे की खातिर चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों को सुसंगत धाराओं में न्यायालय में पेश किया गया है।