नरकटियागंज होकर मिजोरम जाएगी नई ट्रेन, यूपी-बिहार से होगा सीधा रेल संपर्क पूर्वोत्तर रेलवे का बड़ा कदम, गोमतीनगर-सायरंग ट्रेन का प्रस्ताव तैयार

Breaking news News बिहार

नरकटियागंज/गोरखपुर।

बिहार के नरकटियागंज और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर होकर अब मिजोरम तक सीधा रेल संपर्क बनने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने गोमतीनगर (लखनऊ) से मिजोरम के आइजोल जिले स्थित सायरंग स्टेशन तक नई ट्रेन चलाने की दिशा में तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। यह ट्रेन नरकटियागंज और गोरखपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे उत्तर बिहार के लोगों को पूर्वोत्तर तक यात्रा करने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

रेलवे प्रशासन ने रूट, ठहराव और समय सारणी का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। अब सिर्फ रेल मंत्रालय की अंतिम स्वीकृति बाकी है। मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही इस नई ट्रेन का संचालन आरंभ हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन गोमतीनगर से रात लगभग 12 बजे रवाना होगी और बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बंगाल और असम होते हुए मिजोरम पहुंचेगी। ट्रेन के रास्ते में नरकटियागंज एक महत्वपूर्ण जंक्शन होगा, जिससे बेतिया, बगहा, रक्सौल जैसे क्षेत्रों को भी सीधा फायदा मिले