*मुजफ्फरपुर बहादुरपुर घाट से सटे चाँदपरना स्तिथ बूढ़ी गंडक नदी में दो बच्चे डूबे, एक की हुई मौत*

Breaking news News बिहार


*दूसरा बच्चे काफी जद्दोजहद कर सकुशल बाहर निकला*

*उमेश सहनी (राज्य व्यूरो) बिहार*


मीनापुर थाना अंर्तगत पानापुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर घाट से सटे चाँदपरना स्तिथ बूढ़ी गंडक नदी में दो बच्चे डूब गया जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चे सकुशल तत्काल नदी से काफी जद्दोजहद कर बाहर निकला।
मामले की जानकारी मिलते ही पानापुर ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर नाव से  भ्रमण किया एवं स्थानीय लोगों से इस पूरे मामले की जानकारी लिया।
बताया जाता हैं कि मानिकपुर पंचायत के बहबल बाजार के रविन्द्र राम का 10 वर्षीय बच्चे मृतक सूरज कुमार है।
बताया जाता हैं कि सूरज की शव को नदी से स्थानीय गोताखोर के मदद से बाहर निकाला गया।
वही, स्थानीय पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
इधर, मृतक बच्चे के परिजनों में काफी चीख – पुकार भी मची हुई है।