जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई,ए एन एम पर कार्रवाई का दिया आदेश।

Breaking news News बिहार



श्रावणी मेला को लेकर हो रहा हाई मिटिग में ए एन एम को मोबाइल चलाना पड़ा महंगों।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला समाहरणालय स्थित सभागार में श्रावणी मेला में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, आपात सेवाओं और दवा आपूर्ति को लेकर जिला पदाधिकारी अल॑कृता पांडेय के अध्यक्षता में हाई मिटिग आयोजित किया गया था। बैठक के क्रम में एक ए एन एम द्वारा लगातार मोबाइल का उपयोग किया जा रहा था, जिसे देख जिला पदाधिकारी ने उक्त ए एन एम पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। फलस्वरूप मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी ने ए एन एम को थाना लेकर चली गई।
प्रशासनिक सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के क्रम में मोबाइल का उपयोग करना आचार संहिता का उलंघन है, तथा बैठक की गरिमा और गोपनीयता का विरुद्ध है।
वही जिला पदाधिकारी ने बताई कि सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच होगी। वही उन्होंने बताई कि यह भी बात सामने आई है कि स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी दो दिनों से अनुपस्थित है। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रुप से बताई कि अनुपस्थित मेडिकल स्टाफ पर भी कारवाई सुनिश्चित है। वही उन्होंने बताई कि श्रावणी मेला में किसी भी हालत में कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बक्सा नहीं जायेगा।