
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के छतौनी बाज़ार स्थित अमृत मिडिल स्कूल के समीप लाल बहादुर शास्त्री पार्क का निरीक्षण महापौर प्रीति कुमारी ने किया। जिसके बाद महापौर के निर्देश पर पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही, पार्क को स्वच्छ, सुंदर एवं उपयोगी बनाने के लिए सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।
महापौर ने बताया कि
नगर निगम का उद्देश्य है कि प्रत्येक वार्ड में कम-से-कम एक सुंदर एवं सुसज्जित पार्क का निर्माण किया जाए। इस क्रम में निगम के सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में उपलब्ध सरकारी भूमि को चिन्हित कर नगर निगम को सूचित करें, ताकि वहां पर पार्क निर्माण एवं झूला आदि लगाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा सके।
महापौर ने कहा कि
नगर निगम मोतिहारी, शहर को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है ताकि हम सभी मिलकर अपने शहर को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित कर सकें।