
*•प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ० शैलेश कुमार ने वंचित समाज की बेटी के विवाह में दिया सहयोग।*
*• महादलित परिवारों को भरोसा देते हुए कहा कि किसी भी बिटिया की शादी में उसकी लाचारी एवं गरीबी आड़े नहीं आयेगी।*
*प्रतिनिधि,*
महादलित बेटी सुश्री पूजा कुमारी का कन्यादान करने का मेरा संकल्प है। उक्त बातें हिसुआ विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रखण्ड नरहट के ग्राम चातर में, प्रख्यात समाजसेवी तथा शिक्षाविद, मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव एवं एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूसन्स, पटना, बिहार के महासचिव डॉ० शैलेश कुमार ने महादलित टोले के एक परिवार के सरोज देवी एवं दिलीप राजवंशी के पुत्री सुश्री पूजा कुमारी से मुलाकात के बाद कही। डॉ शैलेश कुमार द्वारा बेहद गरीबी में जी रही महादलित टोले के एक परिवार के सरोज देवी एवं दिलीप राजवंशी की पुत्री सुश्री पूजा कुमारी के कन्यादान का संकल्प लेते हुए उसकी विवाह में अपनी ओर से सहायता प्रदान करने के उददेश्य से 1,51,000 रूपये (एक लाख इक्यावन हज़ार रुपये) की राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर सचिव डॉ० शैलेश कुमार ने महादलित टोलों के उपस्थित महादलित परिवारों से अपने संबोधन में कहा कि मेरा हमेशा से ये प्रयास रहता है की किसी भी बिटिया की शादी में उसकी लाचारी एवं गरीबी आड़े नहीं आये। उन्होंने भरोसा देते हुए महादलित बेटी सुश्री पूजा कुमारी का कन्यादान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सचिव डॉ० शैलेश कुमार के साथ महादलित परिवार के अलावे अर्जुन सिंह चन्द्रवंशी, नरेश सिंह, संजय यादव, कन्हैया सिंह, संजय कुमार सिंह सहित कई समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए डॉ० शैलेश कुमार के इस कृत्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा कर उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिए।
ज्ञातव्य है कि प्रख्यात समाजसेवी तथा शिक्षाविद एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ० शैलेश कुमार द्वारा पूर्व में भी कई अवसरों पर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए हर समाज-हर वर्ग के वंचित, गरीब-गुरबों एवं पीड़ितों की मदद के लिए आगे आते रहें है और उन्होंने जरूरतमंदों को हर प्रकार से चाहे शिक्षादान हो या आर्थिक मदद करते रहे हैं।