वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार युवक शराब के साथ धराया,भेजे गए जेल

Breaking news News बिहार



रजौली

थाना क्षेत्र के चितरकोली मोड़ के समीप पुलिस बलों ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार एक युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को शराब मुक्त बनाए जाने को लेकर शराब निर्माण,परिवहन,भंडारण,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।बीते बुधवार की शाम को पीटीसी जयप्रकाश चौधरी ने वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रही एक बाइक सवार को जांच हेतु रोका गया।बाइकसवार पुलिस को देखकर भागने लगा,जिसे पुलिस बलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।वहीं जांच के दौरान बाइकसवार युवक के पास रहे बैग से 750 एमएल वाले आइकॉनिक नामक विदेशी शराब की चार बोतलें बरामद की गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब व बाइक के अलावे गिरफ्तार बाइकसवार को थाना परिसर लाया गया।गिरफ्तार बाइकसवार की पहचान झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के रोड नंबर 9 स्थित केदला गांव निवासी विजय कुमार तांती के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक एवं जब्त बाइक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही बताया कि गिरफ्तार युवक को स्वास्थ्य जांच के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।